नामाक्षर से धन

धर्म के बाद धन को प्रमुखता दी गयी है उसके बाद ही कामसुख का आनन्द आता है और जब कामसुख पूर्ण हो जाता है तो व्यक्ति आराम से अपने आखिरी गन्तव्य पर चला जाता है। जन्म के बाद शिक्षा और शिक्षा के बाद धन कमाने का साधन बनाया जाता है धन कमाने के साधन को बनाने के बाद ही शादी विवाह किया जाता है और उसके बाद स्थिति के अनुसार संतान आदि के द्वारा अपने कर्तव्यों की पूर्ति की जाती है इसी का नाम जिन्दगी है,और अधिकतर मामलों में लोग जीवन की गाडी को इसी प्रकार से चलाने की कोशिश करते है। ज्योतिष धर्म अर्थ काम और मोक्ष के बारे में इशारा करती है,ज्योतिष कोई जादू नही है जिसके ज्ञान से धन अचानक आने लगेगा। धन कमाने के लिये टारगेट दिमाग समय के अनुसार बना करते है,अगर हर प्रकार का टारगेट सफ़ल हो जाये तो फ़िर आदमी को किसी प्रकार की चिन्ता ही नही रहे कि कल क्या करना है। ज्योतिष के अनुसार पहला काम होता है श्रद्धा करना,और जब तक किसी भी कार्य या बात के प्रति श्रद्धा नही की जायेगी काम किसी भी प्रकार से पूर्ण नही होगा,श्रद्धा के अलावा अपनी दिनचर्या को पूर्ण करना पडेगा,जैसे कोई रात को अधिक देर जगता है और सुबह के काम जल्दी करना चाहता है तो किसी भी प्रकार से कार्य पूर्ण हो ही नही सकते है,दूसरे जागने के बाद दिमाग को सही दिशा में स्थापित करने के लिये कुछ समय सोचने का होता है उस सोचने के समय में घर की कोई कलह सामने आजाती है तो जो काम करने के लिये प्रयास किया जा रहा है वह नही हो पाता है। सबसे पहले अपने खान पान व्यवहार और जिस स्थान पर हम रहते है वहां का कार्य करने का प्रभाव भी देखना जरूरी होता है,बिना जलवायु के माफ़िक होने के कार्य भी सही रूप से नही किया जा सकता है,एक व्यक्ति अगर रेगिस्तान में रहता है तो उसके पास शर्तिया अभाव होंगे,और वह अगर उन अभावों से निकल कर दूर जहां रेगिस्तान नही है चला जाता है तो उसे कई रास्ते अपने आप मिलने शुरु हो जायेंगे। इसके बाद एक बात और सबसे अधिक आज के जमाने में सामने आती है कि व्यक्ति धन को अपने रहने वाले स्थान में कमाने में पीछे केवल इसलिये रह जाता है कि वह जब कोई काम करता है और उस काम के अन्दर कोई समाज में या रहने वाले स्थान में कमी देखी जाती है तो लोग उस काम के पीछे हंसी उडाना शुरु कर देते है,उसके अलावा जो भी काम किया जाता है और उस काम का रूप अगर बढने लगता है तो लोग उस काम को देखकर जलने भी लगते है उस जलन के कारण वे अपने अपने अनुसार रोडे अटकाना शुरु कर देते है,यह रोडे जरूरी नही है कि परिवार के बाहर के लोग ही अटकाना शुरु करें,परिवार के लोग ही सामने आने लगते है,लेकिन जो समझदार होता है वह सभी बातों को सामने लेकर चलता है,कोई भी व्यक्ति संसार में ऐसा नही है जो किसी ना किसी काम का ना हो,अगर उस आदमी की काबलियत को ध्यान में रख कर चला जाता है तो उसकी काबलियत के अनुसार भी धन कमाने का प्रयास किया जाता है,उसके द्वारा किये गये कामों के अन्दर देखा जाता है कि वह किस प्रकार से सही है या गलत है,और उस सही या गलत का पता अगर समय से पहले मिल जाता है तो वह काम खराब नही होता है,आइये हम आपको आपकी राशि के अनुसार कार्य और कार्यों में सफ़लता का सिद्धान्त समझाने की कोशिश करते है,यहां किसी प्रकार के जन्म समय या किसी भी प्रकार के भूत प्रेत या धर्म की जरूरत नही पडेगी,केवल अपने नाम के अनुसार ही अपने आसपास का माहौल देखना शुरु कर दो और देखो कि आपके नाम के अनुसार कार्य करने और कार्य से मिलने वाले भुगतान का होना हो सकता है या नही अगर नही होता है तो फ़ौरन जगह को छोड कर आगे और स्थान की तलाश करनी शुरु कर देनी चाहिये। लेकिन धर्म के बिना धन की आवक को देखना बेकार की बात है धन तभी मिलेगा जब हमने धर्म की बातों को पूरा किया है,धर्म कोई पूजा या पाठ वाली बात नही है,धर्म केवल हमारे माता पिता हमारे बडे लोग और जो लोग हमारे आधीन होते है और उनके अनुसार अगर हमने अपने कर्तव्यों को पूरा किया है तो हमारे अन्दर कोई मानसिक व्यवधान नही होगा,इस बात का ध्यान रखना जरूरी है।

अगर आपकी मेष राशि है

मेष राशि में जो नाम के पहले अक्षर प्रयोग में लाये जाते उनमें -चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ,ई.प्रयोग में किये जाते है,इन नामों का अलग अलग कार्य और धन कमाने का तरीका होता है,इन नामों से हम व्याख्या करते हैं.

चू (Chu,Choo)

मेष राशि के अन्दर जो नाम प्रयोग में लिये जाते है उनके अनुसार ’चू’ अक्षर पहले प्रयोग किया जाता है आजकल अंग्रेजी में लिखने पर 'Chu' या 'Choo' का प्रयोग किया जाता है,इस नाम से शुरु होने वाले जातक केवल सहायक का काम कर सकते है वे अपनी स्वतंत्र बुद्धि से काम लेना नही जानते है,धन कमाने के साधनों के लिये उनके पास अगर किसी प्रकार के वे लोग है जो उन्हे बुद्धि से बल देना जानते है और बुद्धि के साथ आदेश देकर काम करवाने की कला को जानते है तो वे आराम से किसी भी काम को निपटा सकते है। उनका रूप एक लोहे की मजबूत छड की तरह से होता है,अगर उत्तोलक के नियम के अनुसार उनके नीचे और ऊपर कोई अच्छा सहायक मिल जाता है तो वे आराम से किसी बडे से बडे बोझ को उठा सकते है। इस नाम से शुरु होने वाले जातक विद्या को अपना सहायक बना सकते है और इन्फ़ोर्मेशन तकनीक से भी कमाना शुरु कर सकते है उसके लिये उन्हे कम्पयूटर और कम्पयूटर की विद्या से पूरी तरह से वाकिफ़ होना भी जरूरी है। पिता वाले काम और सरकार वाले काम वे आराम से निपटा सकते है,नीची शिक्षा या समाज में पलने के बाद वे साफ़ सफ़ाई और गंदगी वाले काम कर सकते है,उससे ऊपर की शिक्षा को प्राप्त करने के बाद वे तेल कारखाने में पाइप लाइन का या पेट्रोल पंप के काम करना सीख कर धन कमा सकते है,इसके अलावा वे गैस या सरकारी गैस एजेंसी में काम कर सकते है,बिजली की लाइनों को बिछा सकते है,बिजली विभाग में लाइनमेन या मीटर रीडिंग का कार्य कर सकते हैं,मशीनों को चलाने के लिये आपरेटर बन सकते है,इस प्रकार के काम उनके लिये काफ़ी मजबूत सिद्ध हो सकते है। ’अ’ अक्षर से शुरु होने वाली फ़र्म,कार्य उनके लिये लाभकारी होते है,और इसी नाम के स्थान या घर या मुहल्ले में रहकर वे आराम से अपना काम कर सकते है। इस नाम के लिये जो हिम्मत या साहस देने वाले कार्य होते है उनके अन्दर व्यापारिक संस्थान जो तकनीक,होटल,रक्षा सेवा या अस्पताल से सम्बन्ध रखते है,आई टी संस्थान भी उनके लिये लाभकारी हो जाते है,तकनीक का ज्ञान उनके अन्दर आराम से प्रवेश कर जाता है,इस अक्षर से शुरु होने वाले नामों के लोग कम्पयूटर हार्डवेयर या खिलौना बनाने रिपेयरिंग करने,घरेलू उपकरणों या आफ़िस मशीनों को रिपेयर का काम भी कर सकते है,डाकिया या फ़ायरब्रिगेड में नौकरी कर सकते है.इस प्रकार के लोग इमोशनल होते है और घर या परिवार या कार्य स्थान के अन्दर साथ रहने वाले लोगों के प्रति रिस्ते बनाकर चलने की आदत होती है,अगर उन्हे किसी बात से मानसिक रूप से हिट कर दिया जाये तो वे काम करने प्रति नकारात्मक भाव अपने अन्दर लेकर चल देते हैं। घर के अन्दर माता और खुद के साथ पत्नी या पति को ही वे महत्वपूर्ण स्थान देते है तथा पत्नी को घर पर रखना ही उनका कार्य होता है,इसके अलावा जो महिलायें इस नाम से होती है वे अपने ही घर या अपने ही स्थान से कार्य अपने पति से करवाने में आस्था रखती है,उन्हे बाहर के काम करना या अपने से दूर रखना बस की बात नही होती है,अगर कोई व्यकित उनसे सहायता मांगता है तो वे बिना जाने ही सहायता के लिये तैयार हो जाते है,उनके लिये अचानक विश्वास करने और उनके द्वारा जो भी पास मे है दे देने से उनका खुद का बजट अक्सर फ़ेल हो जाता है।

चे (Che)

इस अक्षर से शुरु होने वाले नामों के व्यक्ति सम्पदा को संभालने वाले होते है,उनके ऊपर बडी सम्पदा का भार होता है और वे अपने को आगे से आगे निकालने के लिये अपने पूरे जीवन को लगा देते हैं। देखने में भी सुन्दर होते है और उनके चेहरे की कोमलता तथा शरीर की बलिष्ठता को सभी लोग मासूमियत से देखते तो है लेकिन स्त्री पुरुष को पुरुष स्त्री को अपने लुभावने व्यक्तित्व के कारण आकर्षित भी करते है। इनकी औकात पुष्प की नाल से मिलाकर देखी जाती है,जैसे एक कमल का फ़ूल और उसे धारण करने वाली नाल का सिरा तालाब के अन्दर पत्ते और जड से जुडा होता है वैसे ही इनका व्यक्तित्व भी होता है,इनके ऊपर जो भार होता है उसकी लोग सराहना करते है,इनके द्वारा जो भी बनाया जाता है उसे लेने के लिये लोग इन्हे ही दुखाया करते है,अक्सर जीवन साथी के रूप में इन्हे बहुत ही सुन्दर जीवन साथी मिलता है,अपनी कम उम्र में ही यह बहुत बडे काम कर देते है,लेकिन इनके साथ किसी भी अच्छे काम को करने के बाद इन्हे प्रताणित कर दिया जाता है,और अधिकतर मामलों में इनकी हत्या की जाती है अथवा इन्हे इस कदर से अपंग कर दिया जाता है जिससे यह आगे के जीवन को अकेले ही काटते हैं। इनकी रुचि सिनेमा का एक्टर बनने में या अपने द्वारा शारीरिक रूप से तथा शरीर के अंगों से किये जाने वाले कार्यों से यह अपनी प्रतिष्ठा बना लेते है,कामुकता का अधिक विकास होने से और कामकला में अधिक प्रवीण होने के कारण इनका स्वभाव हमेशा विरोधी सेक्स को प्राप्त करने का ही होता है,अक्सर इनके पति या पत्नियां दूसरे सम्पर्कों से जुडे होते है। इनके द्वारा अधिकतर मनोरंजन के स्थान बनाये जाते है,और उन मनोरंजन के साधनों को साधारण जनता जिनसे कोई जान पहिचान पहले से नही होती है लाभ उठाती है और बदले में इनको छोटी छोटी पूंजी से बडा बना जाती है,अगर यह अपने जीवन में प्रकृति और दुश्मनों से बच जाते है तो एक साथ एक साधन से ही यह सैकडों साधन पैदा कर देते हैं। इनको धन देने के लिये जनता के ऊपर ही निर्भर रहना पडता है,अधिक सर्दी में गर्मी और गर्मी में सर्दी का प्रभाव तथा खराब मौसम इनके व्यवसाय में असर देने वाला होता है। इनकी कमाई सीजनल होती है,तथा यह एक बार में कमाकर ही पूरे साल आराम से कोई न कोई नया काम बनाने या अपने काम का विस्तार करने के लिये प्रयास रत होते है। इनका विकास तो और अधिक होता है जब यह अपने पूर्वजों के काम से जुडे रहते है,या उनके लिये कोई पूर्वजों की तरह से सहायता पहले से मिली होती है,अपने द्वारा प्रयास करने से इनका कोई भरोसा नही होता है कि यह आगे बढ भी पायेंगे या समय के हालात इन्हे उजाड कर चले जायेंगे।

चो Cho

इस अक्षर से जुडे नाम वालों मे अहम की भावना अधिक होती है,अपने हठ के कारण यह जो भी काम पूरा कर भी लें तो उसे बिगाडने में भी इनको कोई दिक्कत नही होती है,अक्सर अहम और हठ के कारण यह असफ़ल हो जाते है.इनकी प्रकृति में सहज भाव आजाता है तो यह दूसरों को रास्ता बताने वाले कामों में सफ़ल होजाते है,जैसे गाइडिंग का काम करना,मैप बनाने का काम करना,सरकारी महकमें में काम करने के द्वारा साधारण जनता के लिये निर्देश देने वाले काम करना,अच्छी शिक्षा को पूरा करने के बाद और दूसरों की सहायता करने के कारण इस नाम वाले जातक राजनीति में भी सफ़ल हो जाते है। नेतागीरी करना और बिना कुछ लेदेकर दूसरे को रास्ता बताना,सरकारी या पुलिस वाले कामों को खुद जाकर करवाना,सरकारी वकील के काम करना सरकार को चलाने के लिये सहायक का काम करना आदि भी इस नाम के जातकों के लिये मिलते है। माता की वजाय यह लोग पिता के प्रति वफ़ादार अधिक होते हैऔर जो भी काम पिता के होते है उन्हे निपटाने में इनके लिये कोई मुशीबत की बात नही होती है,और पिता के रहते हुये यह अन्य कामों में सफ़ल भी इसीलिये नही हो पाते है कि वे अपने पिता के फ़ैलाये कामों को ही निपटाने में लगे रहते है। सरकारी महकमों में इस नाम के जातक टाइपिंग करने वाले,सहायक का काम करने वाले,सचिव का काम करने वाले,वे काम जो साधारण लोगों के लिये हित में हों आदि का काम करने में सफ़ल होते है। उद्योग धंधों में इस प्रकार के जातक भवन सजावट के लिये प्रयोग में लाये जाने वाले साधनो के अन्दर भी सफ़ल होते देखे गये है,इसके अलावा बिजली विभाग में खम्भे पर लाइटिंग का काम करने वाले,पोल लगाने वाले कामों में तथा वैज्ञानिक यंत्र बनाने के कामों को भी आराम से कर लेते है,रक्षा सेवा में यह नक्सा बनाने और नक्सा आदि बनाने के बाद उनका सर्वेक्षण करने के कामों में सफ़ल हो सकते हैं।

ला (La)

इस नामाक्षर के लोग अधिकतर शुरु में अपने पैतृक स्थान में नही पलते है,यह अपने में या तो अकेले होते है अथवा अपने को अलग रखकर ही अपना जीवन व्यतीत करते है,जीवन के अधेड अवस्था में अगर दूसरे सितारे साथ दे जाते है तो नाम या इतिहास में जानने वाले बन जाते है। इन्हे अपनी माता से काफ़ी सहायता मिलती है और अपने ननिहाल की भाषा पर इनको अधिक अधिकार होता है। वैसे यह या तो तीन भाई होते है अथवा तीन बहिनों के रूप में दुनिया में अपना नाम चला पाते है। इनका छोटा भाई या तो आवारा किस्म का होता है अथवा किसी बुरी संगति में फ़ंस कर अपना जीवन तबाह कर लेता है।इस नाम के जातक भी जनता से जुडे काम करते है और इनकी चाल में कुछ ना कुछ गडबडी जरूर होती है,जीवन में आकस्मिक घटनायें इनके साथ होती है,बारूदी काम या कैमीकल वाले काम इन्हे अक्सर धन देने वाले होते है,रक्षा संस्थान में काम करने के उपरान्त इन्हे अधिकतर वही काम दिये जाते है जो अलावा सैनिकों को रहने या उन्हे सर्दी गर्मी बरसात से बचने वाले साधनों के रूप में प्रयोग किये जाते है,इन्हे वाहन के कामो में भी फ़ायदा होता है,यह अपने वाहन को लेकर और वाहन के द्वारा जनता से धन कमा सकते है,इनके लिये शराब या दवाइयों वाले काम भी काफ़ी लाभदायक माने जाते है,यह हथियारों को बनाने की कला में भी सफ़ल हो सकते है,इन्हे अगर कृषि वाले कामो को सौंप दिया जाये तो यह उनके अन्दर पानी के काम और फ़सल को रोगों से बचाने वाले काम अथवा फ़सल के प्रयोग नही किये जाने वाले भाग का भी सही निस्तारण कर सकते है,जैसे गेंहूं की फ़सल में मिलने वाले भूसे को बोर्ड आदि बनाने के लिये प्रयोग में लाना आदि,इसके बाद पानी वाले स्थानों में यह पानी की नाप जोख और पानी से मिलने वाले राजस्व वाले काम भी कर सकते है। अक्सर शराब की ठेकेदारी या दवाइयों की मेडिकल शाप को भी बडे आराम से चला सकते हैं।

आगेsmall_blinking_triangle_pointer.gif

Unless otherwise stated, the content of this page is licensed under Creative Commons Attribution-ShareAlike 3.0 License