ज्योतिष से खोयी वस्तु को खोजें
image011.jpg

खोयी हुई वस्तु को ज्योतिष द्वारा खोजने का उपाय

अक्सर घर या आफ़िस की वस्तुयें खो जाती है,और ढूंडने के लिये काफ़ी परिश्रम करना पडता है,और मिलती भी हैं तो या तो उस वस्तु का काम निकल गया होता है,या फ़िर नई वस्तु खरीद कर लायी जा चुकी होती है,ज्योतिष में किसी भी वस्तु को खोजने के लिये मजाक या अंजवाने के लिये ग्रहों का प्रयोग नही करना चाहिये,अन्यथा ग्रह भी मजाक करना जानते है,इस सिद्धान्त को बनाकर प्रयोग करने में काफ़ी वक्त लगा है,और इस सिद्धान्त के बाद लोगों को उनकी सहायता करने के बाद कितनी तारीफ़ मिली है,उसका श्रेय ईश्वरीय शक्ति को अर्पण करना ही ठीक है,अन्यथा हमारे जैसे तुच्छ जीव की क्या बिसात है कि किसी प्रकार का सिद्धान्त प्रतिपादित कर सकूं।

सिद्धान्त

सबसे पहले अपने अनुसार वस्तु को खोजना चाहिये,और जब सभी प्रयास समाप्त हो जावें तब जाकर इस सिद्धान्त को प्रयोग करें,होरा-शास्त्र के अनुसार समय कुन्डली बनाई जाती है,इसे प्रश्न कुन्डली भी कहते है,प्रश्न कुन्डली को समय को देखकर बना लीजिये,संसार की सभी भौतिक वस्तुयें,जो एक जगह से उठाकर दूसरी जगह पर रखी जा सकती है,उनके लिये प्रश्न कुन्डली का दूसरा भाव देखना चाहिये,और कुन्डली में देखना चाहिये कि दूसरे भाव का मालिक किस स्थान पर विद्यमान है,दूसरे भाव के मालिक की दिशा को देखने का तरीका है कि कुन्डली में जिस भाव में दूसरे भाव का मालिक विराजमान है,उस भाव की राशि की दिशा को जानकर उस स्थान पर सामान को ढूंडना चाहिये,इसी के साथ में अगर कोई किताब,सीडी,पेपर,सार्टीफ़िकेट या कागजी अथवा फ़ाइल आदि देखनी है तो तीसरे भाव की राशि के मालिक की स्थिति किस राशि में है उसके अनुसार खोजने का प्रयत्न करना चाहिये,राशियों के अनुसार सामान अन्दर है या बाहर गया है उसका विवरण हम आगे लिखेंगे।

राशि और उनकी दिशायें

मेष राशि पूर्व दिशा है,
कर्क राशि उत्तर दिशा है,
तुला राशि पश्चिम दिशा है,
मकर राशि दक्षिण दिशा है,

राशि के मालिक की स्थिति और खोये हुये सामान के रखे होने का स्थान

विभिन्न राशियों के द्वारा सामान के रखे होने का स्थान आराम से पता किया जा सकता है,अलावा संसय दिमाग से निकालकर सामान को निर्देशित जगहों पर देखने से समय और शक्ति दोनो की बचत होती है,विभिन्न राशियों के स्थानों का विवरण इस प्रकार से है।

मेष राशि

मेष राशि के स्थान के बारे में पता करने के लिये खाना पकाने का स्थान,दाढी बनाने की जगह,सामान की रिपेयरिंग करने का स्थान,खेलने की जगह,यह तो घर के मामलों में तथा बाहर के मामलों में बेकरी,फ़ाउन्डरी,खेल के मैदान,खेल की क्लब,हार्डवेयर की दुकान,कसाई की दुकान,और दांतों के डाक्टर की दुकान मानी जाती है।

अगर सामान अन्दर रखा है

अगर सामान अन्दर रखा है तो चिमनी के पास,स्टोव के पास,सफ़ाई वाले कमरे में है,सामान मशीन या औजार रखने वाले स्थान पर है,सामान रखे होने के दरवाजे के अन्दर या तो ताला लगा है,अथवा अपने आप बन्द होता है,जहां पर लोहे का जंग लगा सामान रखा हुआ है,स्थान जहां पर बन्दूक या आम्नेशन रखा है,स्थान जहां पर ऐश ट्रे रखी है,जहां पर हैट या हैल्मेट रखा जाता है,छत पर जाने का रास्ता,कमरे का रंग लाल रंग के शेड से रंगा हुआ है,उस कमरे में कोई न कोई औजार जरूर है,जहां पर आग जलाने का चूल्हा है या भट्टी है।

अगर सामान बाहर भूला या खोया है

वह रेतीला मैदान है,मैदान को नये तरीके से बनाया गया है,और उस स्थान को खोदा भी गया है,जमीन जहां पर पैदावार नही होती थी,जला हुआ मैदान या वीरान पहाडी जगह,औजार रखने का शेड,जहां पर लान आदि के खोदने और बनाने के औजार रखे जाते है,एक लम्बे पेड की नीचे।
अगर मेष राशि में दूसरे या तीसरे भाव की राशि का मालिक है तो दिशा पूर्व की मिलती है,लेकिन पूर्व के साथ दिन या रात के अनुसार पश्चिम में भी देखना जरूरी है।
वस्तु का रंग चमकीला लाल है,या लाल अथवा संतरे के रंग का आरेंज है

वृष राशि में दूसरे या तीसरे भाव की राशि का मालिक है

इस प्रकार के स्थानों में बैंक,ज्वैलरी स्टोर,गिफ़्ट स्टोर,कारपेट स्टोर,म्यूजिक हाल,ओपेरा हाउस या लोन लेने की आफ़िस या कम्पनी,नाचकूद का स्थान,कपडे की दुकान को माना जाता है।

अगर वस्तु अन्दर रखी है तो

तहखाना हो सकता है,कमरा जहां पर टाइल लगीं हो,नीचे और छोटा कमरा,उस कमरे में सामान स्टोर किया जाता हो,एक कमरा जो कभी कभी प्रयोग किया जाता हो जिसके अन्दर धीमी रोशनी हो तथा छत भी नीची हो,एक अन्धेरा स्थान हो,ट्रंक हो,पैसा रखने का स्थान बना हो,सुरक्षित जगह हो,जहां पर फ़र्नीचर स्टोर करके रखा जाता हो,उस कमरे में संगीत या गाने सुने जाते हो,कोई संगीत का बजाने का साज रखा हो,अलमारी के अन्दर लाकर लगा हो,अलमारी या चेस्ट के अन्दर अलग अलग खाने बने हो,हेन्ड बैग हो,कपडा रखने का स्थान हो,उस स्थान पर भी देखना चाहिये जो ग्राउंड और नीची जगह पर बना हुआ हो।उस बैग और बक्से में भी देखना चाहिये,जिसके अन्दर उस सामन को खरीदा गया हो।

अगर सामान बाहर है तो

हाल में ही खोदे गये स्थान या खेत पर,जानवरों इकट्ठा होने का स्थान,बगीचा,एक घर के पास पेड के नीचे,एक छायादार जगह,एक बढिया तरीके से सजाया गया लान,एक देखने में खूबसूरत जगह।

दिशा

वृष राशि का स्थान दक्षिण-पूर्व (अग्नि कोण) माना जाता है।

रंग

इस राशि की वस्तुयें मन को अच्छी लगने वाली तथा मनभावन शेड की अथवा नीले रंग की मानी जाती हैं।

मिथुन राशि के अन्दर राशि का मालिक है तो

यह स्थान किताबों के रखने का स्थान हो सकता है,बस स्टेंड हो सकता है,सरविस-स्टेशन हो सकता है,लायब्रेरी हो सकती है,रेलवे या बस के रुकने का स्थान हो सकता है,एक सडक से दूसरी सडक या सडक के किनारे का रास्ता हो सकता है,स्कूल हो सकता है,किसी विद्या के सीखने का स्थान हो सकता है,पोस्ट-आफ़िस या डाक के भेजने का स्थान हो सकता है,सामान के रखने का स्थान हो सकता है,या आफ़िस की बिल्डिंग हो सकती है।

अगर सामान अन्दर रखा है तो

यह सोने वाले कमरे की सीढियों के पास हो सकता है,हाल में जाने के रास्ते में हो सकता है,सीढियों के रास्ते में हो सकता है,पढाई वाले स्थान पर,ट्रंक के अन्दर,चेस्ट में,डेस्क पर,ब्रीफ़केस में,लगेज में,वह कमरा जहां पर किताबें रखीं जाती हों,किताबों वाले सेल्व पर,वह स्थान जहां पर पढाई की गयी थी,वह ड्रावर जहां पर पेन पेन्सिल और आफ़िस की अन्य वस्तुयें रखीं जाती हो और दी जाती हों,फ़ाइलिंग केबिनेट के अन्दर भी हो सकता है,मेगजीन रखने के स्थान पर देखा जा सकता है,घर के अन्दर जाने के दरवाजे के पास हो सकता है,जहां पर मुख्य पेपर और दस्तावेज रखे जाते हों जैसे जन्म प्रमाण पत्र,ठेकेदारी के पेपर,कैन्सिल किये गये चैक,कानूनी पेपर,आदि,एक स्थान जहां पर टेलीफ़ोन या रेडियो या टीवी रखा जाता हो,कम्प्यूटर के पास भी हो सकता है।

अगर सामान बाहर है तो

वह सामान या तो किसी पहाडी के पास या ऊंचे स्थान पर है,सडक के किनारे पर है,खाली मैदान में है,वह स्थान जहां पर रोजाना घूमने जाया जाता है,वह स्थान जहां पर डाक आने का बक्सा है,भाई या बहिन के घर,पडौसी के घर,कार रखने के स्थान पर,टेलीफ़ोन बूथ के पास,गैरेज के पास भी हो सकता है।

मिथुन राशि की दिशा नैऋत्य (पश्चिम-दक्षिण) मानी गयी है।

रंग पीला कहा जाता है

कर्क राशि में दूसरे या तीसरे भाव का मालिक

रखे हुये सामान का स्थान ग्रोसरी स्टोर,खाना पकाने का स्थान या बेकरी,सेलून,बास बेसिन के पास,केफ़ेटेरिया,डेयरी बूथ के पास,लाज में,किसी पब्लिक बिल्डिंग में रेस्टोरेन्ट में,नर्सरी स्कूल में उस स्थान पर जहां लाउंड्री की सुविधा हो।

अगर वह सामान अन्दर है तो

डाइनिंग रूम में देखिये,किचिन में देखिये,लांउड्री मे,नर्सरी में,पेन्ट्री में,किचिन में,कमरा जहां पर कम कीमती फ़र्निसंग की गयी हो,कमरा जहां पर परिवार के सदस्यों का आना जाना हो और जहां पर पारिवारिक कारणों की चर्चा की जाती हो,स्थान जहां पर सेन्टीमेंटल वेल्यू का सामान रखा हुया हो,कमरा जहां पर बहुत सी खिडकियां हो,स्थान जहां पर मछली वाला पकडने या एक्यूरेम आदि रखा हो,स्थान जहां पर क्राकरी या सिल्वर के बर्तन या किचिन में प्रयोग करने वाले बर्तन रखे गये हो,सिन्क के पास में,पम्प के पास या जहां पर पाइप का काम चल रहा हो।

अगर सामान बाहर है तो

किसी घाटी के पास,झील के पास,खाई के पास,नदी के पास,समुद्र के पास,तालाब के पास,कुंआ में,झरने के बाहर,सब्जियों के बगीचे में,स्विमिंग पूल के पास,जहां पर राख पडी हो,पिकनिक टेबिल के पास,फ़ुहारे के पास,आराम करने के स्थान पर जहां पर थोडी से देर के लिये रुका गया हो।

दिशा

इस राशि की दिशा उत्तर है

रंग

सामान का रंग
हरा,मोती के कलर का,चांदी वाला कलर,या क्रीम कलर.

सिंह राशि में दूसरे या तीसरे भाव के मालिक के होने पर

वह स्थान जुआ खेलने का स्थान हो सकता है,बेटिंग करने का स्थान हो सकता है,बार हो सकता है,खेलने का स्थान हो सकता है,थियेटर हो सकता है,नाचगाने का स्थान हो सकता है,सर्कस का स्थान हो सकता है,पूल रूम हो सकता है,मनोरंजन का स्थान हो सकता है,सरकारी बिल्डिंग हो सकती है,गोल्फ़ का मैदान या रेसिंग का स्थान हो सकता है।

अगर सामान अन्दर रखा है तो

कमरे के सामने पूरा खुला हुआ स्थान जहां पर धूप आती हो,घर का वह कमरा जहां पर घर में सबसे अधिक खिडकियां हो, खेलने वाला कमरा,कमरा या स्थान जिसके अन्दर लाइने से बनी हों,कमरा जहां पर सुनहले कलर की या सोने जैसे कलर से पालिस किया गया सामान रखा गया हो,कमरा या स्थान जो बच्चों से सम्बन्धित हो,कमरा जो महंगे सामान से सजाया गया हो,खिलोना रखने का स्थान,पूल या गेम रूम,बच्चों के सोने का कमरा।

अगर सामान बाहर रखा गया है तो

पार्क के अन्दर देखिये,खेलने के मैदान में देखिये,जंगल में देखिये,ऊंची पहाडी के सामने देखिये,सामने वाले दालान में देखिये समुद्र के किनारे जहां पर पब्लिक आती जाती हो,रिसोर्ट में,वह स्थान जो सेन्डबोक्स से कवर हो,जिम के अन्दर,उस खेल के मैदान के कोने से जहां से खेल को सैट किया गया था,ऊंचा नीचा स्थान जो पहाडी हो,जंगल जैसे स्थान पर,बाहर जहां पर आग जलाकर गर्मी ली गयी हो।

दिशा

वायव्य (उत्तर-पश्चिम)दिशा सिंह राशि के लिये जानी जाती है

रंग

सभी चमकीले सुनहले रंग

कन्या राशि में दूसरे या तीसरे भाव के मालिक के होने पर

इस राशि का स्थान डाक्टर की आफ़िस,सेहत बनाने वाले स्थान,जानवरों की दवाई करने वाले स्थान,नर्सिंग होम, ड्राईक्लीनर के स्थान,ग्रोसरी स्टोर,एकाउन्ट आफ़िस,फ़ार्मेसी,चिडियाघर,पुलिस थाना,नर्सरी,शामियाना वाले स्थान।

अगर सामान अन्दर है तो

कपडे या खाना रखने के स्थान के पास,पेंटरी वाला स्थान,किताबों की अलमारी,डेस्क,पढाई वाले स्थान,एक्सरसाइज करने वाला कमरा,किराये पर दिये गये कमरे में,बीमार व्यक्ति वाले कमरे में।

अगर सामान बाहर है तो

जानवरों वाले स्थान,वे स्थान जहां पर खाद या खेत में डालने वाले कूडा करकट पडे हो,बगीचा,वह स्थान जहां पर सजावटी जानवर रखे जाते हों,गैरेज जिसे किराये पर दिया जाता हो,वह स्थान जहां पालतू जानवर रखे जाते हों,कुत्ते के रहने का स्थान,अनाज पैदा करने वाला खेत,सभा हाल जो किराये से दिया जाता हो,स्टोर घर।

दिशा

कन्या राशि की दिशा नैऋत्य (दक्षिण-पश्चिम) है।

रंग

इस राशि का रंग जमीनी रंग और ठन्डे रंगो से माना जाता है।

तुला राशि वाले स्थान

वह स्थान जहां पर डांस सीखा जाता हो,रिहर्सल की जाती हो,मनोरंजन का स्थान,होटल,मोटल,थियेटर,ब्यूटी सेलून,बैंक,ड्रेसमेकर,आर्टगैलरी,फ़र्नीचर स्टोर,बुटिक वाला स्थान।

घर के अन्दर वाले स्थान

सोने वाले कमरे में देखिये,संगीत वाले कमरे में देखिये,स्टूडियो,ड्रेसिंग रूम,ऊपरी सतह वाला कमरा,केबिनेट के अन्दर,ड्रेसिंग टेबिल,वार्डरोब,आरामदायक फ़र्नीचर वाला स्थान जिस पर कुशन या तकिया लगाया गया हो,गहने रखने का बक्सा,अलमारी की ऊपर वाली सेल्व में,फ़र्नीचर के ऊपर,वह स्थान जहां पर कलाकारी सम्बन्धी सामान रखा गया हो,लिनेन का सामान रखा हो,सेल्फ़ के ऊपर,पति या पत्नी का सामान जहां पर रखा गया हो,बेड के नीचे,जहां पर हाबी वाली वस्तुयें रखी जाती हों,मेहमानों वाले कमरे में।

घर के बाहर के स्थानों में

पहाडी के ऊपर वाले स्थान पर,जहां पर शिकार किया जाता हो,फ़ूलों वाला बगीचा,शमशान स्थान,लान के अन्दर पडे फ़र्नीचर के पास।

दिशा

तुला रशि के पश्चिम दिशा में ऊंची जगह पर के कोने में देखने से सामान मिलता है,पश्चिम की तरह घूमकर जहां पर भूरा रंग या गहरा नीला रंग पोता गया हो।

रंग

हरा,नीला और भूरा रंग

वृश्चिक राशि में दूसरे भाव के ग्रह का परिणाम

यह स्थान किसी कसाई खाने के आसपास का या जहां पर कलेक्सन करने वाली एजेन्सी हो,या जहां पर किसी दांत के डाक्टर का आफ़िस हो,या जहां पर पब्लिक के आराम करने का स्थान हो,या कोई छोडा गया घर हो,या उस स्थान को किसी विशेष कारण के लिये सीज किया गया हो,या वह शमशान या कब्रिस्तान हो,आराम करने का स्थान हो,या जहां पर कचडे का ढेर लगा हो,या जहां पर मसाज करने का पार्लर हो,या वह इन्श्योरेन्स की बिल्डिंग हो,या वह आपरेशन करने वाले डाक्टर का आफ़िस हो,या वह दवाइयों का कारखाना या फ़ार्मेसी हो।

मकान के अन्दर वाले स्थान

यह स्थान बाथरूम है,या टायलेट है,या पानी के पाइप के आगे है,या घर के सबसे गंदे स्थान जहां पर कूडा करकट और रद्दी का सामान रखा है,उस टेबिल पर है जहां पर बिना भुगतान के बिल रखे है,खाली कमरे में है,धुलाई करने वाले कमरे में है,दवाइयों वाली अलमारी में है,अलमारी की छुपी हुई जगह पर है,या घर के छुपे हुये स्थान में है।

अगर मकान के बाहर है तो

किसी दलदल वाले स्थान के पास या सीवरेज के मुख्य टैंक के पास जहां पर मल को इकट्ठा किया जाता है,अथवा जहां पर कूडा करकट इकट्ठा किया जाता है,अथवा हमेशा हरे रहने वाले पेड के पास या टूटीफ़ूटी बिल्डिंग वाले स्थान पर,या कीचड वाले स्थान पर,या नदी या नाले के किनारे।

दिशा

ईशान कोण (पूर्वोत्तर) की दिशा वृश्चिक राशि की मानी जाती है।

रंग

गहरा लाल,कत्थई,परपल कलर या वाइन के शेड वाले कलर
 

धनु राशि में उस ग्रह के होने पर

यह स्थान बेंकट-हाल,या समुदाय के इकट्ठे होने का स्थान,न्यायालय की बिल्डिंग,सामूहिक रूप से जुआ खेलने का स्थान, जहां से रेसिंग शुरु की जाती हो,कालेज का स्थान,पब्लिक जहां पर फ़ंक्सन करती हो,वकील की आफ़िस या किताबों की दुकान,या जहां पर लेक्चर दिये जाते हों।

घर के अन्दर

ऊपर वाला कमरा या आग वाले स्थान के पास घर के सबसे बडे कमरे में या जहां पर आने जाने वालों के लिये मनोरंजन का सामान रखा हो,वह कमरा जहां पर बीमा आदि की पालिसियां रखी हों,वह कमरा जहां पर पालतू जानवर आराम से आ जासकते हों,वह स्थान जहां पर प्रार्थना करने वाली किताबे,कालेज वाली किताबें,कालेज से सम्बन्धित याददास्त वाली चीजें,या वह स्थान जहां पर ऊनी कपडे या ऊन से बने कपडे आदि रखे हो,वह कमरा जहां पर बहुत ही महंगी और बाहर से मंगाई गई वस्तुयें रखीं गयी हों।

घर के बाहर

पहाडी स्थानो में बने मैदान में,वह स्थान जहां पर पहुंच कर आंखो को बहुत अच्छा लगे,किसी पुराने वृक्ष के पास,जहां पर जानवर चरने के लिये आराम से घूमते हो,जानवरों को दौडाकर इकट्ठा किया जाता हो,या ढलान वाले स्थान पर।

दिशा

धनु राशि की दिशा आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व) को माना जाता है।

रंग

नीला रंग जिसके अन्दर लालिमा मिली हो,मेगनेटा या वाइन कलर,हल्के कत्थई रंग

मकर राशि में ग्रह के होने से

यह स्थान चर्च का आंगन या कब्रिस्तान या गुफ़ा,या शहर का गंदगी इकट्ठा करने का स्थान,व्यापारिक स्थान,ईंटों के बनाने का स्थान,सिटी हाल या पुलिस स्टेशन,फ़नरल पार्लर,न्यायालय,माता पिता के रहने का स्थान,कोर्नर वाली बिल्डिंग,या छोडा हुआ घर।

अगर घर के अन्दर है तो

तहखाना या बिना काम का कमरा,कमरा जहां पर चमडे या पलास्टिक के सामान से सजाया गया हो,कमरा जहां पर पुराने जमाने का फ़र्नीचर रखा हो,या पुराने ढंग से सजाया हुआ हो,कमरा जहां पर कोई बुजुर्ग व्यक्ति रहता हो,गैरेज के अन्दर या पास में,फ़्रिज या फ़्रीजर के पास,अन्धेरा स्थान जहां पर जाना मुश्किल हो,वह सेल्फ़ जहां पर क्राकरी का सामान रखा हो या मिट्टी के बर्तन आदि पुराने रखे हों या एयरकंडीसन के आगे चलकर या जहां पर लकडी इकट्ठी करके रखी गयीं हो,एक कोर्नर।

अगर घर के बाहर है तो

पठारी और बिना खेती किये जाने वाले स्थान या स्थान जहां पर झाडियां को इकट्ठा किया गया हो या स्थान जहां पर पहले फ़ौज को इकट्ठा करने के बाद परेड आदि की जाती हो बिना किसी काम का मैदान या जमीन या जहां पर कब्रे या खाइयां खोदी गयी हो या एक पुराने पेड के आगे जो अब गिरा और तब गिरा वाली हालत में हो डामर रोड या सीमेन्ट रोड के पास या मकान की नींव के पास जो बनाकर छोडी गयी हो या जिस पर आगे काम चलने का अंदेशा हो या गेट के पास बाहरी भाग में या फ़ैंसी और तार या रस्सियों से बाड बनाई गयी हो,छाया दार स्थान पर जहां पर शेड बनाया गया हो या झाडियों के पास वाला स्थान या छोडा हुआ स्थान या मैदान वह स्थान जहां पर बदबू आती हो एक छोडा हुआ घर या झोपडी या खजूर या ताड के पेड के पास।

दिशा

मकर राशि की दिशा दक्षिण है।

रंग

काला,कत्थई और सभी गहरे कलर।

कुम्भ राशि में दूसरे या तीसरे भाव के मालिक

यह स्थान एयरपोर्ट हो सकता है,क्लब हाउस हो सकता है,फ़ैक्टरी हो सकती है,गैस स्टेशन हो सकती है,हाईवे हो सकता है,रेलरोड स्टेशन हो सकती है,पब्लिक प्लेस हो सकता है,किसी दोस्त का घर हो सकता है,बडे भाई या बडी बहिन का घर हो सकता है,पुत्र की पत्नी का घर हो सकता है,पत्नी या पति के मनोरंजन का स्थान हो सकता है।

अगर घर के अन्दर है तो

या तो किसी डिवाइस या इक्विपमेंट के पास हो सकता है,किसी सेल्फ़ पर हो सकता है जो घर के अन्दर नही है जैसे किसी दरवाजे के बाहर लगी वारिश को रोकने वाली पट्टी आदि,किसी बिजली से चलने वाले उपकरण के पास या रेडियो के पास या टेलीविजन के पास या किसी स्टीरियो सिस्टम के पास या किसी टेलीफ़ोन के पास या किसी प्रकार के मीटर पैनल के पास या फ़्यूज बाक्स के पास या किसी बिजली के बल्ब या ट्यूबलाइट के पास या किसी अलग से बनाये कमरे में जहां पर नया मोडीफ़िकेशन किया गया हो,कमरे के लिये जाने वाली सीढियों के पास किसी बेकार सी खिडकी के पास या फ़िर जिस कमरे में प्लानिंग या ड्राफ़्टिंग की गयी हो उसके अन्दर या उस कमरे में जिसके अन्दर एक अकेला सुविधाजनक सामान रखा हो।

अगर घर से बाहर है तो

किसी हाल के खोदे हुये स्थान के आसपास,ग्राउंड में हो सकता है,गैरेज से आगे चलकर या उस स्थान पर जहां पर कार पार्क की थी, किसी आटोमोबाइल के पास या उस जमीन में जहां किसी खेती वाली जमीन को बदल कर रिहायसी जमीन बनायी गयी हो,या लकडी जहां रखी जाती हों या बेची या काटी जाती हों।

दिशा

कुम्भ राशि की दिशा वायव्य (उत्तर-पश्चिम) है।

रंग

टरक्वाइज या एक्वामेराइन कलर इस राशि के मिलते है।

मीन राशि में ग्रह के होने पर

यह स्थान कोई अस्पताल हो सकता है,किसी का परामर्श केन्द्र हो सकता है,जेल हो सकती है,किसी जहाज या स्टीमर का डैक हो सकता है,कोई छुपा हुआ स्थान हो सकता है,लिक्वर स्टोर हो सकता है,जूते का स्टोर हो सकता है,गैस की लाइन वाली जगह हो सकती है,फ़ोटो रखने वाला स्थान हो सकता है,रिटायरमेंट कम्युनिटी वाला स्थान हो सकता है।

अगर घर के अन्दर है तो

मछली के टैंक के पास या शराब को बेचने वाले के पास या बार के अन्दर या बेडरूम में या बाथरूम में या धोने वाले कमरे में ठंडे और बेकार से फ़्लोर पर या दवाई वाली अलमारी में या फ़ोटोग्राफ़िक कैमरे के आसपास या छुपे हुये स्थान पर या घर का वह स्थान जहां पर कुयें अथवा गली से पानी की लाइन अन्दर आती है।

अगर घर से बाहर है तो

किसी झरने के पास किसी मछली वाले तालाब के पास किसी प्राकृतिक नाले के पास किसी नदी के किनारे किसी समुद्र तट के किनारे किसी बेकार से स्थान पर जहां बाढ आ चुकी हो,किसी रिमोट एरिया में चाचा के घर पर माताजी जहां पर पूजा करती है,पुत्र वधू जहां पर खाना खाती है या धन रखती है।

दिशा

मीन राशि की दिशा भी वायव्य (उत्तर पश्चिम) कही गयी है

रंग

नीला और बैंगनी मेगनेटा और वाइन कलर कोकाकोला कलर

Astrobhadauria

Unless otherwise stated, the content of this page is licensed under Creative Commons Attribution-ShareAlike 3.0 License